निर्वाचन आयोग का प्रदेश विवि के प्रोफेसर प्रमोद शर्मा को नोटिस जारी

  • कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह की शिकायत पर किया नोटिस जारी, 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

शिमला: निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश विवि के प्रोफेसर प्रमोद शर्मा को नोटिस जारी किया है। वहां से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह की शिकायत पर यह नोटिस जारी किया गया है और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। आयोग ने विवि के रजिस्ट्रार के माध्म से डॉ. प्रमोद शर्मा को नोटिस भेजा है।
विक्रमादित्य सिंह ने निर्वाचन आयोग को शिकायत की थी कि डॉ. प्रमोद शर्मा हिमाचल विवि में तैनात हैं और वे भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं। जबकि विवि में तैनात कर्मचारी किसी भी दल विशेष के लिए प्रचार नहीं कर सकता। श्मला निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर ने शिकायत मिलने पर इस मामले में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मानते हुए डॉ. प्रमोद शर्मा से जवाब मांगा है। निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस में उल्लेख किया है कि हिमाचल विवि का कर्मचारी और शिक्षक राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले सकते। अब प्रमोद शर्मा इस नोटिस का जवाब देंगे और उसके बाद आयोग इस पर आगे कोई निर्णय लेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *