शिमला: वोट काटने वालों को कौन वोट देगा : भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

शिमला: हिमाचल पहुंचने पर आज भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने शिमला में जिस तरह से मीडिया से बदसलूकी की वह निंदनीय है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को तो सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह ने चुप करवा दिया है। क्योंकि सिद्धू जितना बोलेंगे उतना कांग्रेस को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी कहती है कि वह वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। अगर ऐसा है तो वोट काटने वालों को कौन वोट देगा। कांग्रेस पार्टी गाली-गलौज पर उतर आई है।

हुसैन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी की गुंडागर्दी अमित शाह के रोड शो में देखने को मिली। बंगाल की पुलिस टीएमसी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही है। अमित शाह सुरक्षित है, यह बड़ी बात है। सीआरपीएफ ने अमित शाह को बचाया। चुनाव आयोग को इसके ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए। अमित शाह के भव्य रोड़ शो से घबराई ममता के गुंडों ने हमला किया। 23 मई के बाद बंगाल की सरकार टिकने वाली नहीं है क्योंकि ममता के विधायक ही उनका साथ छोड़ देंगे।  शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में देश के 50 करोड़ लोग शामिल किए हैं, जबकि हिमाचल में सभी लोगों को इस योजना में लिया गया है। उज्ज्वला योजना के तहत भी हिमाचल के अधिकतर घरों में गैस दी गई है। उन्होंने दावा जताया कि केंद्र में बीजेपी की विशुद्ध सरकार बनेगी। 300 से ज्यादा सीटें अकेले पार्टी जीत रही है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *