शिमला: खड़ापत्थर में मिले जीवाश्म के नमूने की लैब में होगी जांच

रोहडू : खड़ापत्थर के समीप शीलघाट सड़क के किनारे मिले 25 करोड़ साल पुराने विशालकाय पेड़ के जीवाश्म की अब प्रयोगशाला में जांच होगी। प्रदेश राज्य संग्रहालय के क्यूरेटर डा. हरि चौहान ने शुक्रवार को जीवाश्म के नमूने एकत्र किए हैं। हालांकि, अभी तक भू गर्भ वैज्ञानिक व पुरातत्व विभाग की टीम के विशेषज्ञ मौके पर नहीं पहुंचे। जीवाश्म दिखने का इस क्षेत्र में पहला मामला दो मई को सामने आया था। वन विभाग ने चारों ओर बाड़ लगा दी है।

वन विभाग जांच पूरी होने तक इसकी देखरेख कर रहा है। एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद जीवाश्म की जांच के लिए विशेषज्ञ की टीम मौके पर पहुंचने का वन विभाग इंतजार कर रहा है। जांच के लिए ही इसको पुरातत्व विभाग को सौंपा जाना है। मध्यजीवीय युग के इस जीवश्म को प्रारंभिक जांच के दौरान डायनासोर के काल का मान रहे हैं। जुब्बल के वन परिक्षेत्र अधिकारी देसराज महाजन ने बताया कि शुक्रवार को डा. हरि चौहान ने जीवाश्म के नमूने जांच के लिए यहां से इकट्ठा किए हैं।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *