ऊना: मोदी ने अपनी टीम में भी किया सबका अपमान: राहुल गांधी

ऊना : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना के झलेड़ा पुलिस ग्राउंड में शुक्रवार को हुई चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि मोदी ने अपनी टीम में भी सबका अपमान किया है। उन्होंने कहा हिमाचल के पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह मेरे राजनीतिक गुरु हैं, उनका सम्‍मान करता हूं। मैं मोदी जैसा नहीं हूं जो अपने कोच को लाल कृष्‍ण आडवाणी चांटा देगा।  टीम में सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी तक की नहीं सुनी। आधी रात को नोटबंदी लागू कर दी न जनता से और न ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से पूछा। राहुल ने कहा संसद में आपने जवाब नहीं दिया, डेढ़ घंटे संसद में बोला पर आंख से आंख नहीं मिला सके। राहुल ने आरोप लगाया कि उन्‍होंने चोरों की चौकेदारी की, अरुण जेटली की बेटी के खाते में पैसा गया, एक मुख्यमंत्री के बेटे के खाते में भी पैसा डाला गया। आपने मेरे पिता का अपमान किया और मैंने आपको प्यार दिया।

 रैली में राहुल ने न्याय योजना के तहत गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये देने का वादा फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों के खाते में 15 लाख रुपये डालने का वादा किया था, लेकिन ये जुमला ही साबित हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना के तहत 5 करोड़ परिवारों को 72 हजार रुपये देने के वादे से मोदी सरकार में खलबली मची है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद एक साल में 22 लाख नौकरियां दी जाएंगी। पंचायतों में 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *