हिमाचल: सीएम की चुनावी रैली में जा रही कार खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत

मंडी/गोहर : प्रदेश के मंडी जिले में हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 6 लोग ऑल्टो कार में सवार होकर सिराज के भाटकीधार में हो रही सीएम की चुनावी रैली के लिए जा रहे थे। ये सभी भाजपा कार्यकर्ता थे। बगचनोगी के पास एक किमी पीछे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

कार के चालक खेम चंद पुत्र खान सिंह निवासी छेड़ा खड्ड जिला मंडी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका उपचार जारी है। हालांकि कार चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।  पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकाला। शवों का अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृतकों में कुंबर सिंह (43) पुत्र भदरु गांव हेंचल, डॉ . शीबा, थुनाग, प्रेम राज (30) पुत्र दमोदर दास गांव झमाच, शीबा, रोशन लाल (38) पुत्र पोशु गांव झमाच, गांव झमाच, कृष्ण चंद (43) पुत्र भाग चंद, चिरंजी लाल (36) पुत्र नरपत, गांव झमाच शामिल है, जबकि कार चालक खेम चंद पुत्र काहन चंद निवासी चीरा खड, शिवाथाना गंभीर रूप से घायल है।

  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भाटकीधार में होने वाली चुनावी जनसभा को स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर छतरी से भाटकीधार रवाना हो गए हैं। वे यहां मृतकों के परिजनों से मिलकर घटनास्थल का दौरा भी करेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *