मुकेश अग्निहोत्री विकास का चश्मा पहन कर देखे तो प्रदेश में दिखेगा चौतरफा विकास : सत्ती

चुनाव आयोग की सत्ती को एडवाइजरी : अपने भाषणों में उचित शब्दों का करें चयन

शिमला: निर्वाचन आयोग ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को अपने भाषणों में उचित शब्दों का चयन करके बोलने की एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि वह आदर्श आचार संहिता का पालन करें और भविष्य में अपने भाषणों में उचित शब्दों का प्रयोग करें।

बता दें कि 24 अप्रैल को सेरी मंच पर आयोजित भाजपा की रैली में हिंदू देवी-देवताओं पर बयान के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग के निर्देश पर सत्ती को नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के जवाब में सत्ती ने 27 अप्रैल को आरोपों को खारिज कर दिया था।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *