शिमला : दुष्कर्म मामले में सरकार ने ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

शिमला : दुष्कर्म मामले में सरकार के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

  • एसआईटी भी गठित

 शिमला : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत दिन शिमला में एक युवती के साथ हुई एक शर्मनाक घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की गहन जांच करने तथा दोषियों को पकड़ने तथा उनके विरूद्ध तुरन्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस महानिदेशक को विशेष जांच दल,एस.आई.टी. गठित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को यह भी निर्देश दिए हैं कि यह एस.आई.टी. शीघ्रातिशीघ्र कार्रवाई कर दोषियों को कानून के शिंकजे में लाएं, ताकि कानून अपना काम कर सकें।

जय राम ठाकुर ने कहा कि जहां तक लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में तैनात कर्मियों द्वारा कथित रूप से प्रथम प्राथमिकी रिपोर्ट ;एफ.आई.आर.) दर्ज न करने का आरोप है, इसकी जांच के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी शिमला प्रभा राजीव की अध्यक्षता में मैजिस्ट्रियल जांच करने के लिए निर्देश दिए गए हैं  तथा उन्हें अपनी रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है तथा इसमें कोताही नहीं बरती जाएगी तथा दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *