लोकसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को 15 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

  • जिनमें: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 5, कांगड़ा से 2, मण्डी से 6 तथा शिमला से दो उम्मीदवार शामिल
  • अब तक कुल 39 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र किए दाखिल

शिमला: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के वर्तमान सांसद अनुराग सिंह ठाकुर 44, सुपुत्र प्रेम कुमार धूमल, गांव समीरपुर, तहसील बमसन, जिला हमीरपुर ने नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि प्रवीण शर्मा 61, सुपुत्र ज्योति प्रकाश, गांव, डाकघर तथा तहसील अम्ब, जिला ऊना ने भाजपा के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अतिरिक्त राम सिंह शुक्ला 66, सुपुत्र हीरा राम, गांव खटवीं, डाकघर धनेड़, तहसील एवं जिला हमीरपुर ने बहुजन मुक्ति पार्टी से, आशीश कुमार 38, सुपुत्र तेज नाथ, गांव टिक्कर-खातरियां, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर तथा अशोक कुमार 55, सुपुत्र ज्ञान चन्द, गांव डंगोली, डाकघर सोहारी, तहसील एवं जिला ऊना ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किये।

वर्तमान विधायक एवं मंत्री किशन चन्द (किशन कपूर) 67, सुपुत्र हरी राम, गांव व डाकघर खनयारा, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा ने बतौर भाजपा उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि नरिन्द्र सिंह पठानियां 67, सुपुत्र स्व. चरण सिंह, गांव व डाकघर सुल्याली, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया।

मण्डी संसदीय से खुशहाल चन्द ठाकुर 64, सुपुत्र हरि सिंह ठाकुर, गांव व डाकघर नगवाईं, तहसील औट, जिला मण्डी ने भाजपा के रामस्वरूप शर्मा के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अतिरिक्त राजिन्द्र सूर्यवंशी 42, सुपुत्र अमर दत्त, गांव तलाहर, डाकघर नबाही, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी ने भारतीय अम्बेदकर पार्टी से, चन्द्रमणी 61, सुपुत्र सरण दास, गांव सैरी, डाकघर मझवाड़, तहसील एवं जिला मण्डी ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से, करतार चन्द 44, सुपुत्र बली राम, गांव व डाकघर महादेव, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी ने स्वाभिमान पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अतिरिक्त बृज गोपाल 59,सुपुत्र जगननाथ, गांव अवायर, डाकघर हराबाग,तहसील जोगिन्द्रनगर, जिला मण्डी तथा कर्नल ठाकुर सिंह 66, सुपुत्र बरडू राम, गांव व डाकघर जड़ोल, तहसील सुन्दरनगर,जिला मण्डी ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए।

शिमला संसदीय क्षेत्र से विक्रम सिंह 33, सुपुत्र अमर दास, गांव माजरा, डाकघर दभोटा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन ने बहुजन समाज पार्टी जबकि दुला राम 62, सुपुत्र अमरू, गांव व डाकघर सोलंग, तहसील जुब्बल, जिला शिमला ने निर्दलीय उम्मीदवारों के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किये ।

अब तक कुल 39 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *