कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने किया अपना नामांकन दाखिल, पार्टी के कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

शिमला: शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने मंगलवार को शिमला में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन का जुलूस पार्टी के प्रदेश कार्यालय से शुरू होकर रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय पहुंचा। नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे शांडिल के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कई आला नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान चौड़ा मैदान पर जनसभा और रोड शो किया गया। शांडिल की ओर से शिमला के जिला निर्वाचन अधिकारी से इनकी अनुमति ली गई थी।

कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने किया अपना नामांकन दाखिल, पार्टी के कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने किया अपना नामांकन दाखिल, पार्टी के कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

शिमला संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनी राम शांडिल के नामांकन में पहुंची कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेता हार के डर में है इसलिए वे अपना आपा खो बैठे हैं। राहुल गांधी ने ‘चौकीदार ही चोर’ है का जो नारा दिया है, वह लोकसभा चुनावों में सही साबित होगा। यह नारा अब पूरी तरह से स्थापित हो गया है। राज्यसभा में डिप्टी लीडर आनंद शर्मा ने कहा कि देश मे इस वक्त मोदी की कोई लहर नहीं है बल्कि इसके विपरीत लोगों में गुस्सा और हताशा है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की चारों सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रदेश की चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। चुनावों में राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ कांग्रेस स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएगी। कांग्रेस पार्टी में अब किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं है सभी वरिष्ठ नेता एक साथ एक ही आवाज में लोकसभा चुनावों में जा रहे हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *