पीएम मोदी की बौखलाहट का पता उनके भाषणों से चल रहा है : आनंद शर्मा

शिमला : पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा  ने शिमला के राजीव भवन में आज मंगलवार को प्रेसवार्ता को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में सत्ता संभालने से पहले मोदी ने कहा था कि देश में हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। पांच साल में लोगों को मोदी सरकार दस करोड़ रोजगार क्यों नहीं दे पाई? देश में नोटबंदी और जीएसटी ने लोगों की कमर तोड़ दी है। नोटबंदी और जीएसटी के बाद से देश में विदेशी निवेश नहीं के बराबर हुआ है। अच्छे दिन का वायदा बुरे दिनों में बदल गया है। केंद्र के दो फैसलों नोटबंदी व जीएसटी के थोपने से देश को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। रुपया 70 के पार हो गया है। अब पीएम को जबाब देना चाहिए लेकिन पीएम गैर जिम्मेदाराना जबाब दे रहे हैं। जीडीपी गिर रही है। निवेश टूट गया है। छः फीसदी इन्वेस्टमेंट टूटे है। एनपीए 13 लाख करोड़ हो गया। उत्पादन घटकर 0.5 फीसदी रह गया। इन सब बातों का जबाब पीएम को देना है। लेकिन अब बदलाव का समय है।

भाजपा ने 4 हजार करोड़ खर्च अभी तक चुनावों के विज्ञापन खर्च कर दिया। भाजपा ने हज़ारों करोड़ विज्ञापनों पर खर्च कर दिया पैसा कहां से आया। पीएम अपने पद की गरिमा को नही समझते हैं वह गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे है। पीएम कांग्रेस को निज़ी शत्रु मानते है। पीएम ने सभी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया है। जहां चुनाव हो रहे है वहाँ पर कांग्रेस के नेताओं के घर पर ईडी और सीबीआई के छापे डाले जा रहे है। उन्होंने कहा कि देश में तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है। दो चरणों में कांग्रेस बढ़त की ओर है जबकि भाजपा का ग्राफ लगातार गिर रहा है। जिसका पता पीएम मोदी के भाषणों में उनकी बौखलाहट से चल रहा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *