एसएमसी चनावग ने फीस वृद्धि को तुरंत वापस लेने का किया आग्रह

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 62.1 फीसदी रहा परिणाम

शिमला: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम आज सोमवार को घोषित हो गया। जिसमें  12वीं के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में प्रदेश भर से 95497 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 58949 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 16102 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। परीक्षा परिणाम 62.1 फीसदी रहा। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने इसकी पुष्टि की है।

बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा में गलत प्रश्नों के लिए परीक्षार्थियों को दो फीसदी ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में टॉप तीन स्थानों पर बेटियों ने आगे रही हैं। पहले तीन स्थानों पर आठ लड़कियों और तीन लड़कों ने जगह बनाई है। कला संकाय में डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ऊना की छात्रा आशिमा शर्मा ने 96.4 फीसदी अंक लेकर टॉप किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरबियार हमीरपुर की साक्षी ठाकुर 96 फीसदी अंक लेकर दूसरे और बीबीएनबी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह ऊना के कार्तिकेय कहोल ने 95.8 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान संकाय में साई स्टार स्कूल ढालपुर कुल्लू के अनिल कुमार ने 98.6 फीसदी अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया। 98.2 फीसदी अंक लेकर लिटल एंजल पब्लिक स्कूल मोहरे हमीरपुर की प्रकृति ठाकुर , मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं की सानवी सांख्यान और एसवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुनिहार सोलन के जीवेश अवस्थी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोपालपुर मंडी की छात्रा शुभागिंनी ने 98 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, वाणिज्य संकाय में करियर अकादमी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नाहन सिरमौर की प्रीति बिरसांटा ने 98.8 फीसदी अंक लेकर टॉप किया। आदर्श विद्यालय निकेतन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन की इशिता अग्रवाल ने 98.4 फीसदी अंक लेकर दूसरा और दिक्षु शर्मा ने 97.6 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *