विपक्षी दल तरह-तरह के प्रोपेगंडा के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे भ्रमित करने का प्रयास : अनुराग

  • हार को सामने देख प्रोपेगंडा फैलाने में जुटे विपक्षी दल

हमीरपुर : हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा चुनावों में विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा हार को सामने देखते हुए तरह-तरह के झूठ फैलाने और प्रोपेगंडा के ज़रिए देश के मतदाताओं को भ्रमित करने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जैसे-जैसे मई महीने की 23 तारीख़ पास आ रही है, विपक्षी दलों को अपनी पराजय सामने दिख रही है। हार को सामने देखते हुए कांग्रेस पार्टी और सहयोगी दल अब झूठ के ज़रिए भय का वातावरण खड़ा करने में जुट गए है। अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे ये महामिलावटी दल तरह-तरह के प्रोपेगंडा के माध्यम से देश के मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। कल पहले चरण के मतदान में भारी संख्या में जनता की भागीदारी देख कर वोट बैंक की राजनीति करने वाले दलों के पैर से ज़मीन खिसक गई है और अब इसमें कोई ईवीएम का रोना रो रहा है, कोई भाजपा सरकार बनने पर देश में कभी चुनाव ना होने की बात कर रहा है तो कोई अपनी जान को ख़तरा बता कर देशवासियों की सहानुभूति हासिल करने का प्रयास कर रहा है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कल कांग्रेस पार्टी ने देश वासियों को भ्रमित करने के लिए एक और झूठ बोल कर सनसनी फैलाने का प्रयास किया मगर हमेशा की तरह थोड़ी ही देर में उनके झूठ का पर्दाफ़ाश हो गया। कांग्रेस ने जिसे ‘ग्रीन लेज़र’ बताकर राहुल गाँधी की जान पर ख़तरे की आशंका जताई उसको गृह मंत्रालय ने कांग्रेस के ही एक फ़ोटोग्राफ़र के मोबाइल की ‘ग्रीन लाइट’ बताकर ख़ारिज़ कर दिया। कांग्रेस पार्टी ने देखा कि जब देश उनके झाँसे में नहीं आ रहा तो अब वो झूठा डर दर्शा का सहानुभूति के माध्यम से वोट बटोरना चाह रही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ की ठेकेदार है जिसमें इनके केंद्रीय नेतृत्व से लेकर स्थानीय नेता शामिल हैं। इनके नेताओं ने कई भ्रामक प्रचार व झूठे कैंपेंनों के ज़रिए देश की एकता और अखंडता को चोट पहुँचाते हुए लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *