चंबा : घर में लगी आग, दम घुटने से दो बच्चों समेत परिवार के चार लोगों की मौत

ऊना: प्लास्टिक कारखाने में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

ऊना: ऊना जिले के बाथड़ी गांव में बीती देर रात आग लगने से प्लास्टिक का कारखाना जलकर राख हो गया। आग से कारखाने में रखा कच्चा माल और मशीनरी जलने से करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है।

अग्निशमन कर्मचारी रात भर आग पर काबू पाने में जुटे रहे, लेकिन प्लास्टिक उद्योग का एक बहुमंजिला परिसर पूरी तरह से स्वाह हो गया। इसके अलावा प्रोडक्शन यूनिट भी पूरी तरह से तबाह हो गई। नयासा प्लास्टिक उद्योग में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए विभाग की ओर से करीब 10 फायर टेंडर लगाए गए। इनमें ऊना, टाहलीवाल और नंगल से बीबीएमबी, एनएफएल से आए फायर टेंडर से अग्निशमन कर्मियों ने रातभर कड़ी मशक्कत के बाद उद्योग के दूसरे हिस्से को जलने से बचा लिया।

उद्योग में जब आग लगी तो ड्यूटी पर करीब 40 कर्मी तैनात थे। इसी बीच प्रथम तल पर कर्मियों ने धुआं उठते देखा। आनन-फानन में कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलते देख उद्योग प्रबंधन ने कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग से करोड़ों का तैयार व कच्चा माल, और मशीनरी आग की भेंट चढ़ गई।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *