मंडी, धर्मशाला और शाहपुर में रोजगार मेले

मंडी: मंडी, धर्मशाला और शाहपुर में रोजगार मेले होने जा रहे हैं। इसमें सैकड़ों युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। आईटीआई मंडी में पांच अप्रैल को साक्षात्कार होंगे। 30 युवाओं का चयन इस दौरान किया जाएगा। आईटीआई मंडी के प्रधानाचार्य इंजीनियर शिवेंद्र डोगर ने कहा कि गुरुवार को आईटीआई मंडी में निजी कंपनी साक्षात्कार लेगी।यह कंपनी ग्रेटर नोएडा में स्थित है। इसमें इलेक्ट्रिीशियन, मेकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायों से संबंधित अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी की उम्र 19 से 26 साल होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को वेतन 9500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। संस्थान के ट्रेनिंग काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल अधिकारी लता देवी ने बताया कि जो अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए आएं , वह अपने साथ व्यवसाय से संबंधित दस्तावेजों सहित पहुंचे। इसमें मैट्रिक का प्रमाणपत्र, व्यवसाय से संबंधित प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ लाना न भूलें।

वहीं आईटीआई शाहपुर में आठ अप्रैल को मारुति सुजुकी कंपनी (गुड़गांव) साक्षात्कार लेगी। चयनित अभ्यर्थियों को एक साल के अनुबंध पर नौकरी दी जाएगी। आठ अप्रैल को कंपनी लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का 10 और 11 अप्रैल को साक्षात्कार होगा। कैंपस साक्षात्कार में इलेक्ट्रिकल, फिटर, वेल्डर, टर्नर, मेकेनिक डीजल, एमएमबी, फाउंड्री मैन, ट्रैक्टर मेकेनिक और मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई होल्डर भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 साल होनी चाहिए। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर एसके लखनपाल ने बताया कि चयनित आईटीआई युवाओं को कंपनी प्रशिक्षुओं को पीएफ और ईएसआई काटकर 20 हजार रुपये प्रति माह वेतन देगी।धर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट संतोष नारायण ने बताया कि कंपनी वेतन के अलावा यूनिफॉर्म, सेफ्टी जूते और उपदान पर खाने की सुविधा भी देगी। आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र) दाड़ी (धर्मशाला) में छह अप्रैल को रोजगार मिलेगा। आईटीआई में दिल्ली की निजी कंपनी कैंपस साक्षात्कार लेगी। साक्षात्कार में इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के आईटीआई होल्डर को रोजगार दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को कंपनी साढ़े नौ हजार रुपये वेतन सहित 50 रुपये प्रति घंटा ओवर टाइम भी देगी। इसके अलावा कंपनी में काम करने वाले अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से कैंटीन सुविधा भी मिलेगी। आईटीआई दाड़ी के प्रधानाचार्य मनीष कुमार राणा ने बताया कि साक्षात्कार के माध्यम से कंपनी 30 अभ्यर्थियों को रोजगार देगी। साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 19 से 26 साल के बीच होनी चाहिए। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रिज्यूम सहित फोटो और आधार कार्ड साथ लाना होगा। आईटीआई दाड़ी के प्लेसमेंट ऑफिसर हेम सिंह राणा से उनके फोन नंबर 9418270522 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *