सुरेन्‍द्र पाल बंसल एसजेवीएन के निदेशक (सिविल) नियुक्‍त

शिमला: भारत सरकार द्वारा सुरेन्‍द्र पाल बंसल को मिनी रत्‍न शेड्यूल ‘ ए ‘ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, एसजेवीएन लिमिटेड का निदेशक (सिविल) नियुक्‍त किया गया है। उनका चयन सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड, भारत सरकार द्वारा किया गया है। एसजेवीएन में ज्‍वाईनिंग से पूर्व  एस.पी. बंसल हिन्‍दुस्‍तान साल्‍ट्स लिमिटेड (एचएसएल) के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक थे । इन्‍होंने श्री कंवर सिंह, जो 31 मार्च,2019 को सेवानिवृत्‍त हुए हैं, के स्‍थान पर पदभार ग्रहण किया है ।

बंसल ने अपनी बी.टेक सिविल की डिग्री गुरू नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना से तथा  सिविल इंजीनियरिंग में मास्‍टर डिग्री थापर इंस्‍टीच्‍यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी, पटियाला से प्राप्‍त की है । इन्‍होंने सन 1987 में पंजाब स्‍टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड से अपने कैरियर की शुरूआत की तथा इन्‍हे आरईसी, कुरूक्षेत्र में अध्‍यापन का अनुभव भी प्राप्‍त है। हिन्‍दुस्‍तान साल्‍ट्स लिमिटेड (एचएसएल) के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण करने से पूर्व  इन्‍होंने सिविल इंजीनियर के रूप में 1993 में एसजेवीएन को ज्‍वाईन किया तथा विभिन्‍न विभागों और परियोजनाओं में कार्य किया तथा अपर महाप्रबंधक के स्‍तर तक पहुंचे । श्री बंसल के पास 31 वर्षों का गहन और विविध अनुभव है ।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *