हिमाचल: प्रक्रिया के अनुरूप ही लोगों को राज्य में आने की अनुमति होगी प्रदान

हिमाचल: 2447.130 लीटर शराब जब्त, 172 में से 84 शिकायतें निपटाई

शिमला: चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस, आबकारी तथा आयकर विभाग के उड़न दस्तों द्वारा आज प्रदेश भर में की गई संयुक्त नाकेबन्दी के दौरान 2447.130 लीटर शराब, बीयर तथा लाहण इत्यादि के अतिरिक्त 0.700981 किलोग्राम हेरोईन जब्त की गई। राज्य में अब तक 7.50 लाख रूपये की नकदी जब्त की जा चुकी है।

पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पुलिस के पास 3014 लाईसेंस प्राप्त हथियार जमा हुए और 24 असंदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि आज उनके कार्यालय में प्राप्त कुल 5 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से राजनीतिक पार्टियों से 2, आम जनता से एक और निर्वाचन आयोग के माध्यम से 2 शिकायतें शामिल हैं। अब तक प्राप्त कुल 109 शिकायतों में से 51 का निपटारा कर दिया गया है जबकि शेष 58 लम्बित शिकायतें सम्बन्धित विभागों को आगामी कार्रवाई हेतु भेजी गई हें।

उन्होंने बताया कि जिलों में भी कुल 6 शिकायतें मिली हैं और अब तक प्राप्त कुल 63 शिकायतों में से 33 का निपटारा किया जा चुका है जबकि शेष 30 शिकायतों में कांगड़ा जिला की 8, मण्डी की 7, शिमला की 2, हमीरपुर की 5, ऊना की 4, तथा सोलन जिला की 4 शिकायतें शामिल हैं।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *