राजनीति में न तो दुश्मनी, न ही दोस्ती: कौल सिंह ठाकुर

मंडी : पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि वीरभद्र सिंह और पंडित सुखराम जफ्फी डालकर कांग्रेस पार्टी के लिए काम करेंगे और प्रदेश की चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी। यह बात उन्होंने मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। बता दें कि वीरवार को कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग कांग्रेस कमेटी की कार्यशाला और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 134 साल पुरानी पार्टी है और इसमें नेताओं का आना-जाना लगा रहता है।

उन्होंने पंडित सुखराम और आश्रय शर्मा के दोबारा कांग्रेस में आने पर उनका स्वागत किया और कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। जब उनसे वीरभद्र सिंह और पंडित सुखराम के बीच की आपसी कलह को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति में न तो परमानैंट दुश्मनी होती है और न ही दोस्ती। उन्होंने कहा कि दोनों नेता अब दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे और जफ्फी डालकर पार्टी के लिए काम करेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *