हिमाचल: राज्य सभा सीट के लिए मतगणना 26 मार्च को

हिमाचल: चुनाव आयोग को मिली 91 शिकायतें

शिमला: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर चुनाव आयोग के पास अब तक प्रदेश भर से 91 शिकायतें पहुंची हैं। ये शिकायतें राजनीतिक पार्टियों और लोगों ने की हैं। ज्यादातर शिकायतें शराब की तस्करी और होर्डिंग, वेबसाइटों पर पार्टियों के बखान आदि की हैं।

इनमें से 35 शिकायतों का निपटारा किया गया है जबकि शेष 56 लंबित शिकायतों को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग की मानें तो लोकसभा चुनाव के चलते शिमला और मंडी में अवैध शराब पकड़ी गई है।

आयोग की ओर से शिकायत की सूचना देने के लिए ऐप बनाई गई है। प्रतिदिन इस ऐप को चुनाव आयोग की ओर से अपडेट किया जा रहा है। इसमें शिकायत मिलने के तुरंत बाद टीम मौके पर जाकर कार्रवाई अमल में ला रही है। 30 बूथों में निगरानी रखने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें दिन-रात गश्त कर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं। आयोग को शिकायतें मिलने के बाद तुरंत मौके पर कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग ने कार्रवाई करने के लिए उड़नदस्ते तैयार किए हैं। टीम में लोक निर्माण विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन के कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *