इग्नू में प्रवेश  की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक बढ़ी

करें आवेदन…3 से 15 जून तक शिमला के जुन्गा में भर्ती

शिमला: सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए तीन से 15 जून तक शिमला के जुन्गा में भर्ती होने जा रही है।  शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवा इस भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए सेना की ओर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा में भर्ती रैली होगी। जीडी के अलावा लिपिक के पदों के लिए भर्ती करवाई जाएगी। ऑनलाइन पंजीकृत उम्मीदवारों को ही भर्ती में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 4 अप्रैल से 18 मई तक निर्धारित की गई है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवारों को पंजीकरण में अपना आधार नंबर जरूर अंकित करना होगा। भर्ती वाले दिन उम्मीदवारों को अपने साथ मूल दस्तावेजों के अलावा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होंगे। दसवीं और बारहवीं पास की अंक तालिका, मूल निवास/स्थायी प्रमाण पत्र, डोगरा प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (नायब तहसीलदार/तहसीलदार और एसडीएम की ओर से हस्ताक्षरित), अविवाहित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ऑनलाइन प्रवेश पत्र साल 2019, एनसीसी और खेलकूद प्रमाण पत्र भी साथ लाने होंगे।

सेना भर्ती कार्यालय शिमला के निदेशक कर्नल तनवीर सिंह मान ने बताया कि शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए के लिए भर्ती रैली करवाई जा रही है। तीन जून से 15 जून तक शिमला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा में भर्ती रैली होगी। भर्ती सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जीडी) और सैनिक लिपिक के पदों के लिए होगी। उन्होंने बताया कि युवा सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र और बिना दस्तावेज के उम्मीदवारों को मैदान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए प्रार्थी 0177-2652804 पर सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *