कुल्लू: मतदान वाले दिन सुबह 4 बजे बहाल हुआ यातायात के लिए रोहतांग दर्रा

कुल्लू: जलोड़ी दर्रा बहाल, बर्फ होने से अभी छोटे वाहनों के स्किड होने का खतरा

  • वाहन चालकों को एहतियात बरतने की सलाह

कुल्लू: हाईवे अथॉरिटी ने जलोड़ी दर्रे से बर्फ की करीब सात फीट (210 सेंटीमीटर) ऊंची दीवार को हटाकर यातायात को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। शुक्रवार को छह जनवरी से बंद औट-लहुरी-सैंज एनएच-305 बहाल हो गया है।

एनएच-305 के सहायक अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि हाईवे के दोनों ओर बर्फ होने से अभी छोटे वाहनों के स्किड होने का खतरा है। जब तक बर्फ की फिसलन दूर नहीं हो जाती, वाहन चालकों को खास एहतियात बरतनी चाहिए।

एनएच अथॉरिटी के सुपरवाइजर यशवर ठाकुर ने कहा कि एनएच अथॉरिटी का जलोड़ी दर्रे से बर्फ हटाओ अभियान पूरा हो गया है।लेकिन वाहनों का अभी आरपार करना जोखिम भरा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *