हिपा द्वारा विभागीय परीक्षा परिणाम घोषित

हमीरपुर : आर्किटेक्चर प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित, बेटियों का डंका

शिमला : प्रदेश तकनीकी विवि हमीरपुर ने आर्किटेक्चर प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया है। पहले तीन स्थान पर बेटियों ने बाजी मारी है। हिताशी, शीतल और रिवानी टॉप थ्री में स्थान बनाने में कामयाब रही हैं। स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर के एचओडी डॉ. सतीश कटवाल ने कहा कि प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 89.18 फीसदी रहा है। पहले तीन स्थान पर कालेज की छात्राओं ने कब्जा जमाया है।

सोलन के ठोडो निवासी हिताशी शर्मा पुत्री हरिओम शर्मा ने 8.0 सीजीपीए लेकर प्रथम स्थान, सोलन के चंबाघाट निवासी शीतल आर्यन पुत्री जय आनंद ने 7.83 सीजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

शिमला के हिमरी की रहने वाली रिवानी डोगरा पुत्री राम लाल डोगरा ने 7.75 सीजीपीए लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।  तकनीकी विवि हमीरपुर ने दिसंबर 2018 में आर्किटेक्चर प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का संचालन किया था।

इसमें 37 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। 34 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि तीन परीक्षार्थियों को गणित विषय में रि-अपीयर आई है। कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां स्थित राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय कैंपस में स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर चल रहा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *