Unlock 5 Guidelines: सरकार ने जारी की अनलॉक-5 की गाइडलाइंस

प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के मद्देजर पुलिस व आबकारी विभाग की पैनी नजर

  • पुलिस विभाग ने अभी तक 4,01000 रुपये, 3226.645 लीटर देसी शराब, 499.35 लीटर अंग्रेजी शराब, 77.983 लीटर बीयर, 100000 लीटर लाहन, 4622.96 ग्राम चरस, 93.47 ग्राम हेरोईन, 56 स्पैजमो प्रोक्सीवॉन कैप्सूल तथा 2.65 किलोग्राम चुरा पोस्त किया जब्त

शिमला: आदर्श आचार संहिता के मद्देजर पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में कड़ी नजर रखी जा रही है। लोकसभा चुनाव-2019 की घोषणा के उपरान्त पुलिस विभाग ने अभी तक 4,01000 रुपये, 3226.645 लीटर देसी शराब, 499.35 लीटर अंग्रेजी शराब, 77.983 लीटर बीयर, 100000 लीटर लाहन, 4622.96 ग्राम चरस, 93.47 ग्राम हेरोईन, 56 स्पैजमो प्रोक्सीवॉन कैप्सूल तथा 2.65 किलोग्राम चुरा पोस्त जब्त किया गया  है।

इसी प्रकार चुनावों के दौरान अनियमिततांओं को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने 167 छापों में 253.705 लीटर देसी शराब, 52.875 लीटर भारत में निर्मित विदेशी शराब, 9.165 लीटर बीयर जब्त की तथा दोषियों पर 104600 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत 15205 लाईसेंस प्राप्त हथियारों को पुलिस विभाग में जमा करवाया गया है।

शिकायत अनुश्रवण रिपोर्ट के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में 40 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 23 आम जनता, 13 राजनीतिक दलों तथा चार भारतीय चुनाव आयोग के माध्यम से प्राप्त हुई। सभी शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को जॉंच तथा रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है, जिनमें से सात रिपोर्ट प्राप्त कर ली गई हैं। सात शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है तथा एक शिकायत भारतीय चुनाव आयोग को स्पष्टीकरण के लिए भेजी गई है जबकि 33 शिकायतें विचाराधीन हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *