भारतीय रेलवे में 35 हजार पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च

शिमला: भारतीय रेलवे ने 35277 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च 2019 है। वहीं फीस का भुगतान करने की अंतिम तारीख 5 अप्रैल 2019 है। आवेदन करने के लिए 500 रुपये फीस अदा करनी होगी।

फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, एसबीआई और पोस्ट ऑफिस चालान से भी किया जा सकता है। फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर आधारित परीक्षा देने के बाद आवदेकों को 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे। इन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा जून से सिंतबर के बीच ली जा सकती है।ये पद अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट वर्ग में भरे जाएंगे। जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स, स्टेशन मास्टर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट समेत विभिन्न पदों पर यह भर्ती की जाएगी।अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष जबकि 18 से 33 वर्ष रखी गई है। सफल आवदेकों को सातवें वेतनमान के आधार पर वेतन दिया जाएगा। फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर आधारित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस के 40 अंक, गणित के 30 अंक और जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 30 अंक रखे गए हैं। सेकेंड स्टेज कंप्यूटर आधारित परीक्षा परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस के 50, गणित के लिए 35, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के लिए 35 अंक रखे गए हैं।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *