पांवटा साहिब: कार नहर में गिरी, 3 की मौत 1 लापता

पांवटा साहिब: हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर कुल्हाल के समीप एक कार शक्ति नहर में समा गई। बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें से चार लोग नहर में डूब गए हैं। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश की जा रही है। जबकि कार में सवार दो युवक किसी तरह तैर कर नहर के बाहर निकल आए हैं। बताया जा रहा है कि एक ट्रक को पास देते वक्त कार अनियंत्रित होकर गहरी नहर में समा गई।

उत्तराखंड पुलिस और एनडीआरएफ के गोताखोरों की संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर वीरवार रात करीब 2 बजे यह सड़क हादसा हुआ। हादसे में कार में आगे बैठे कोटद्वार निवासी संजय कुमार और गणेश चंद्र निवासी पौड़ी गढ़वाल किसी तरह तैर कर नहर से बाहर निकले। आसपास के लोग रात को ही मौके पर एकत्र हो गए और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। कार में सवार उत्तराखंड जिला पौड़ी गढ़वाल के ग्राम उदयरामपुर निवासी  दर्शनी देवी (65), मतिदास (72) और विमलेश(23) की डूबने से मौत हो गई है। शुक्रवार को घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद तीनों शव बरामद हुए हैं, जबकि, गुड्डू (35) अब तक भी नहर में लापता है। उधर, उत्तराखंड की कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। एसआई ने कहा कि नहर में गिरी कार में 6 लोग सवार थे। इनमें से दो संजय और गणेश को सुरक्षित नगर से बाहर निकाल लिया गया है। हादसे में 4 लोग नहर में डूब गए। इनमें से तीन के शव बरामद हो गए हैं, जबकि चौथे की तलाश जारी है। कार को भी बाहर निकाल लिया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *