शिमला: शिमला शहर और आसपास के कई इलाकों में तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह पाहल पंचायत के टभोल गांव के एक व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में बुरी तरह जख्मी व्यक्ति डीडीयू अस्पताल शिमला में उपचाराधीन है।
जानकारी के अनुसार शिमला के धामी उपतहसील की पाहल पंचायत निवासी सुनील सुबह कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तेंदुए ने हमला कर उन्हे लहूलुहान कर दिया। सुनील सीपीडब्ल्यूडी में अनुबंध कर्मचारी है। तेंदुए के हमले से उनके सिर और हाथ में गहरे जख्म है।