शिमला: मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डॉ. नीरज मित्तल ने आज यहां बताया कि 10 मार्च, 2019 को जिला शिमला में सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में पांच वर्ष आयु वर्ग के 68 हजार 978 बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी।
जिला शिमला में 675 बूथ स्थापित किये जाएंगे। 21 ट्रांजिट व 15 मोबाईल बूथ भी स्थापित किये जाएंगे। इसके लिए दो हजार 824 कर्मचारी व 145 पर्यवेक्षक तैनात किये जाएंगे।
डॉ. नीरज मित्तल ने बताया कि शिमला शहरी क्षेत्र में पांच वर्ष तक आयु वर्ग के 5689 बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी। शिमला शहरी क्षेत्र में 41 बूथ स्थापित किये जाएंगे, जिसमें पांच ट्रांजिट, तीन मोबाईल और 33 स्टैटिक बूथ होंगे। शिमला शहरी क्षेत्र में 172 कर्मचारी तथा 10 पर्यवेक्षक तैनात किये जाएंगे।
उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ दृढ़ प्रयास करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी रिपोर्टिंग का कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए तथा सभी तकनीकी मापदंडों का पालन भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का निरीक्षण कार्य भी तत्परता व दक्षता के साथ सुनिश्चित किया जाए।