सरकाघाट : उपमंडल के ढलवाण के समीप एक बोलेरो कैंपर 100 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी में सवार वन विभाग के चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई। उपप्रधान समेत तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार चार लोग बोलेरो कैंपर में सवार होकर ढलवाण की तरफ से कोलणी की ओर जा रहे थे। इस बीच गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में वन विभाग में चौकीदार ब्रिज लाल पुत्र मस्त राम गांव जवाली, डाकघर पटड़ीघाट की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ड्यूटी से घर लौट रहे वन विभाग में चौकीदार ब्रिज लाल का घर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित है, लेकिन घर पहुंचने से पहले वह हादसे का शिकार हो गया। ब्रिज लाल ड्यूटी खत्म करके वापस आ रहा था। उधर, डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उपप्रधान राजेंद्र राणा पुत्र कृष्ण चंद, धन प्रकाश और हंसराज निवासी कोलणी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।