हमीरपुर: अभिषेक राणा को युकां से पदमुक्त करने पर राजेंद्र राणा ने अपने पुत्र अभिषेक राणा को युवा कांग्रेस के पदों से पदमुक्त करने को कुछ लोगों की साजिश करार दिया है। राजेंद्र राणा ने कहा कि किसी ने इस मामले में गलतफहमी पैदा की है और जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। अभिषेक को टिकट पर ऊना के विधायक द्वारा विरोध दर्ज करवाने को राणा ने लोकतंत्र करार दिया है। कुछ दिन पूर्व युवा कांग्रेस नेता अभिषेक राणा को युवा कांग्रेस की क्रान्ति यात्रा से नदारद रहने पर महासचिव सहित अन्य पदों से पदमुक्त कर दिया गया था। इस पूरे मामले को सुजापुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कुछ लोगों की साजिश बताया है।
राजेंद्र राणा ने ऊना के मैहतपुर में कहा कि अभिषेक ने क्रान्ति यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी लेकिन, किसी ने इसमें गलफहमी पैदा करने का प्रयास किया है। राणा ने कहा कि अभिषेक ने इस पूरे मामले को हाईकमान के समक्ष रखा दिया है और जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। इस दौरान राजेंद्र राणा ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा और आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी युग का अंत होने का दावा किया।