शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे-5 पर ठियोग के देवीमोड़ के पास तेज रफ्तार मारुति आर्टिका कार 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में हरियाणा के फरीदाबाद और आगरा के चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर घायल हालत में आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराए गए हैं।
रॉयल मोटर्स वल्लभगढ़ में काम करने वाले छह युवक अपने साथी जसप्रीत का बर्थडे (26 को) मनाने के लिए क्रिसमस के दिन नारकंडा जा रहे थे। सभी तड़के शिमला पहुंचे थे। मंगलवार सुबह सात बजे बीच रास्ते में उनकी कार खाई में गिर गई।
हादसे में बर्थडे ब्यॉय की भी मौत हो गई। कार चला रहे युवक को नींद की झपकी आ गई और खाई में गिर गई। युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।