शिमला : वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में वर्ष 2014 व 15 में पदोन्नत 358 प्रधानाचार्यों को नियमित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2014 में 171 मुख्याध्यापकों तथा 123 प्रवक्ताओं को प्रधानाचार्यों को पदोन्नत किया गया था जबकि वर्ष 2015 में 19 मुख्याध्यापकों तथा 55 प्रवक्ताओं को प्रधानाचार्य पदोन्नत किया गया था।
उन्होंने बताया कि विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक न होने के चलते यह सभी प्रधानाचार्य अभी तक नियमित नही थे। गत दिनों शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के निर्देशों पर आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में इन सभी प्रधानाचार्यों को नियमित करने का निर्णय लिया गया।