- कहा, बच्चों को वर्दी मुहैया नहीं करवा पाई सरकार, न ही गरीब आदमी को दे रही जमीन
धर्मशाला : कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि एक तरफ तो सरकार बच्चों को वर्दी मुहैया नहीं करवा पाई है व गरीब आदमी को जमीन नहीं दे रही है। वहीं बाबा रामदेव पर सरकार इतनी मेहरबान क्यों है? सौ करोड़ के करीब की जमीन बाबा रामदेव को दो करोड़ 40 लाख में दे दी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बाबा रामदेव को सात बार नोटिस जारी किए गए कि सालाना लीज के एक करोड़ 19 लाख रुपए जमा करवाओ, लेकिन बाबा रामदेव इंतजार कर रहे थे कि कब बीजेपी सरकार आए और वह जैसे-तैसे पैसा माफ करवाएं।