शिमला: कालका-शिमला विश्व धरोहर ट्रैक के निरीक्षण के लिए पंहुचे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे के स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था को लेकर क्लास लगाई। सोलन रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश केंद्रीय रेल मंत्री ने निरीक्षण के दौरान दिए।
रेल मंत्री अचानक कालका स्टेशन से विशेष विस्टा डोम पारदर्शी कोच और झरोखा कोच में सफर कर सोलन रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। कालका से सोलन तक वह खुद ट्रेन का सफर कर सोलन तक आए । इस दौरान रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कालका शिमला वर्ल्ड हेरिटेज ट्रैक का निरीक्षण किया। गोयल ने कालका से सोलन तक स्पेशल ट्रेन एम आर मिनिस्टर स्पेशल से सोलन तक का सफर किया। वे शाम करीब साढ़े आठ बजे वह सोलन पहुंचे। विस्टा डोम पारदर्शी कोच के सफल ट्रायल के बाद खुद रेल मंत्री इसके निरीक्षण के लिए आए थे। उन्होंने कोच के डिजाइन की सराहना की ओर कहा कि यह पहला इस तरह का कोच है जो पूरी तरह से पारदर्शी है। विस्टा डोम कोच पूरी तरह से वातानुकूलित है। इसमें यात्री भीतर से बाहर की सुंदरता का आनंद ले सकता है।
कोच की छत और दीवारों को भी पारदर्शी बनाया गया है। इस स्पेशल कोच की खूबियों को रेल मंत्री ने खुद देखा. अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में इसका ट्रायल हो चुका है, जो सफल रहा था। इसके बाद शुक्रवार को रेल मंत्री ने खुद इसका निरीक्षण किया। रेल मंत्री ने सोलन रेलवे स्टेशन को कमियों को ठीक करने के निर्देश दिए।
- मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय रेल मंत्री से शिमला-कालका रेल की गति बढ़ाने का किया आग्रह