इग्नू में डिग्री व डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश की तिथि बढ़ी

हाईकोर्ट में भरे जाएंगे 80 पद, 21 दिसंबर तक करें आवेदन

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में क्लर्क, जजमेंट राइटर सहित 80 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार 21 दिसंबर 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में क्लर्क के लिए 31 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड-III के 6 पद, जजमेंट राइटर के 21 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) 2 पद  और प्रोसेस सर्वर (क्लास -4) के 20  पदों को भरा जाएगा।

पद का नाम और शैक्षणिक योग्यता:

क्लर्क (क्लास –III):मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट।

स्टेनोग्राफर ग्रेड-III और जजमेंट राइटर (क्लास –III):मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और कंप्यूटर पर इंग्लिश स्टेनोग्राफी में 80 डब्लूपीएम की स्पीड और इंग्लिश में 40 डब्ल्यूपीएम टाइपिंग की स्पीड।

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी): बीटेक / एमसीए / बीएससी (आईटी) / पीजीडीसीए या  बीसीए, डीसीए (कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा) / या कंप्यूटर डिप्लोमा में आईटीआई।

प्रोसेस सर्वर (क्लास -4): 12वीं पास। यहां करें अप्लाई: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट (http://hphighcourt.nic.in)

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *