कोरोना काल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की सराहना : अनुराग ठाकुर

HPCA ने मंडी में खोली पहली क्रिकेट एकेडमी, अनुराग ठाकुर ने किया एकेडमी का शुभारंभ

मंडीः हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मंडी में अपनी पहली एकेडमी खोल दी है। हमीरपुर से भाजपा के सांसद एवं एचपीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने मंडी शहर के साथ लगते गरली में स्थित इंडस ग्लोबल स्कूल परिसर में इस एकेडमी का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

अनुराग ठाकुर ने स्कूल के ही बच्चों के हाथों रिबन कटवाकर इस एकेडमी की शुरूआत की और हाथ में बल्ला पकड़कर थोड़ी देर क्रिकेट भी खेला। अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में एचपीसीए ने 70 एकेडमी/क्रिकेट सेंटर खोलने का निर्णय लिया है ताकि ग्रामीण स्तर पर बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सीखाई जा सके और उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दिया जा सके।

अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसकी शुरूआत मंडी से की गई है और यहां पर पहली एकेडमी खोली गई है। उन्होंने कहा कि गांव में छुपी हुई प्रतिभाओं को तराशा जा सके इसी उद्देश्य से एचपीसीए ने मिशन 70 के तहत प्रदेश भर में 70 क्रिकेट एकेडमी/सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। यहां पर अनुभवी कोच एचपीसीए की तरफ से रखे जाएंगे और युवाओं को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने के साथ उन्हें आगे बढ़ने का मौका भी दिया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने इंडस ग्लोबल स्कूल का आभार जताया कि उन्होंने एकेडमी खोलने के लिए स्कूल परिसर में स्थान दिया और अब इसका लाभ यहां के आसपास के खिलाड़ियों को मिल पाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *