जिला प्रशासन का प्रयास, शिमला में आने वाले पर्यटकों को मिले बेहतरीन सुविधाएं

  • दिसम्बर में पर्यटकों की भारी आमद को लेकर ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के पुख्ता इंतजाम

 शिमला: उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज यहां बताया कि शिमला शहर में पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन शिमला ने कई कदम उठाए हैं। आगामी दिसम्बर माह में पर्यटकों की शिमला में भारी आमद रहती है, इसलिए ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात व्यवस्था को और दक्ष बनाया गया है। चंडीगढ़, धर्मशाला, कुल्लू व अन्य स्थानों से शिमला शहर में आने वाले पर्यटक टुटीकंडी क्रॉसिंग में बनी पार्किंग में भी अपने वाहन खड़े कर सकते हैं। वहां से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें 15-20 मिनट के अंतराल पर शिमला शहर को जाएंगी। पर्यटक के वाहनों के शिमला शहर में प्रवेश को लेकर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई है। पर्यटक अपने वाहन टुटीकंडी क्रॉसिंग से आगे लेकर भी आ सकते हैं और अपने वाहन शहर में स्थापित विभिन्न पार्किंग में पार्क कर सकते हैं।

प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि शिमला में आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाएं। शिमला शहर के स्थानीय लोगों को किसी अव्यवस्था या परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी आवश्यक प्रयास किये जाएंगे। प्रशासन द्वारा बर्फबारी के दौरान भी यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रबन्ध किये गये हैं तथा शहर को सैक्टर में विभाजित किया गया है। बर्फबारी के दौरान सड़कों से बर्फ हटाने और अन्य मार्गों को भी व्यवस्थित रखने के लिए संबंधित विभागों को कड़े दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *