मनाली : रोहतांग दर्रे की बहाली बीआरओ 20 फरवरी से करेगा शुरू

रोहतांग दर्रे पर वन-वे ट्रैफिक, नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश

कुल्लू:  रोहतांग दर्रे से अब वन-वे ट्रैफिक चलेगा। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर रेस्क्यू टीम के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने 25 नवंबर से दर्रा से एक तरफ से ही वाहनों को चलाने का निर्णय लिया है। दर्रे पर सड़क के तंग होने तथा रात के समय बर्फीली हवाएं चलने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद होने लगी है। बीते रविवार को भी कई घंटो तक वाहन फंसे रहे। रेस्क्यू पोस्ट कोकसर से मिली सूचना के अनुसार, पिछले तीन दिनों से रोहतांग दर्रा और आसपास के इलाकों में बर्फीली हवाएं चलने से जगह-जगह सड़क बंद गई थी। इसे साफ करने में बीआरओ को घंटों का समय लग रहा है। इससे रेस्क्यू टीम और वाहन चालकों को भी परेशान होना पड़ रहा है।

एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि रोहतांग पर रात को हवा चलने से सड़क में बर्फ की मोटी दीवार खड़ी हो रही है। वहीं सड़क भी तंग होने से परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को मनाली की ओर से लाहौल के लिए वाहन भेजे जाएंगे और सड़क दुरुस्त न होने तक वाहनों को इसी तरह एक तरफा भेजा जाएगा। उन्होंने सभी चालकों को नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *