अनेकों बाधाएं पार कर अब होगा सालों का सपना साकार : प्रो.धूमल

प्रो. धूमल का पलटवार, बोले : चुनाव हारने के बाद उनके घर भी बैठा है कोई..

हमीरपुर : पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सुजानपुर में हुए कार्यक्रम में दिए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुझ पर टिप्पणी करने से पहले उन्हें अपने घर की तरफ देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव महत्वपूर्ण होते हैं। मतदाता अपना निर्णय देते हैं, जो सबको स्वीकार्य होता है। चुनाव जीतना या हारना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।

कुछ लोग चुनाव जीतकर घर बैठ जाते हैं और कुछ लोग चुनाव हारकर भी जनता से संपर्क बनाए रखते हैं और जनता के बीच रहते हैं। उनका उपदेश केवल दूसरों के लिए ही होता है। उन्हें अपने घर का भी ख्याल रखना चाहिए। वीरभद्र सिंह ने सुजानपुर दौरे पर जो टिप्पणी की है, उससे लगता है कि वे अपने पद और आयु के बावजूद अपने स्तर से ऊपर उठ नहीं पाते। हल्की टिप्पणियां उनका स्वभाव में शामिल हो चुका है। पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह का नाम लिए बगैर प्रो. धूमल ने कहा कि वहां भी तो चुनाव हारकर घर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे बारे में उन्होंने जो टिपण्णी की है उसको करते वक्त उनका ध्यान अपने घर की ओर क्यों नहीं गया?, वहां भी तो कोई चुनाव हार कर घर बैठे हैं, उनके पास कौन बैठता होगा या बैठेगा, या उनका उपदेश केवल दूसरों के लिए ही होता है। अपने घर का भी ख्याल रखें। उन्हें इतना ही कहना चाहूंगा कि शीशे के महलों में रहने वाले दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फैंकते।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *