हिमाचल: कोरोना पॉजिटिव पूर्व सीएम शांता बेटे के साथ चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती

हाईकमान ने उम्मीदवार बनाया तो जरूर लडूंगा चुनाव : शांता कुमार

कांगड़ा: चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हिमाचल भाजपा के पितामह कहे जाने वाले कांगड़ा संसदीय सीट से सांसद शांता कुमार ने कहा है कि भाजपा हाईकमान अगर 2019 के लोस चुनाव में प्रत्याशी बनाएगी तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे। सांसद शांता कुमार ने लोक निर्माण विभाग मुल्थान में आयोजित प्रेस वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जो भी संदेश देगा, वह सर्वमान्य होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा देश में ही नहीं, बल्कि विश्व भर में डंका बज रहा है। लोस चुनाव में हिमाचल में भाजपा चारों सीटों पर कब्जा जमाएगी। केंद्र में बहुमत से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि बरोट और मुल्थान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक मुलख राज प्रेमी और उपाध्यक्ष बैजनाथ ठाकुर धनीराम भी मौजूद रहे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *