एचएएस वैकल्पिक विषयों की परीक्षा तिथि तय

शिमला: एचएएस की मुख्य परीक्षा में अनिवार्य विषयों की परीक्षा पूरी होने के बाद अब 27 और 28 नवंबर को वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी। अनिवार्य विषयों की परीक्षा 15 से 21 नवंबर तक चली। वैकल्पिक विषयों की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। परीक्षा में किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक गैजेट साथ लाने पर रोक रहेगी। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 52 पदों के लिए 997 उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं। राज्य लोक सेवा आयोग ने परीक्षा के लिए राजधानी शिमला में चार परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। राजधानी शिमला स्थित एक्सीलेंस कॉलेज संजौली, फागली सरकारी स्कूल, आईटीआई चौड़ा मैदान और लोक सेवा आयोग के कार्यालय में परीक्षा होगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *