एसजेवीएन “एक्वा फाउंडेशन एक्सीलेंस” अवार्ड-2018 से सम्मानित

  • जल विद्युत एसजेवीएन की मूल शक्ति का आधार : एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा

शिमला : एसजेवीएन को 12वीं वर्ल्ड एक्वा कांग्रेस इंटरनेशनल कांफ्रेस-2018 के दौरान ‘जल विद्युत (सार्वजनिक क्षेत्र) में सततशील विकास’ की श्रेणी में एक्वा कांग्रेस इंटरनेशनल कांफ्रेस-2018 अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड जल संसाधन मंत्रालय के सचिव यू.पी. सिंह द्वारा इंडिया हेबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।

एसजेवीएन की ओर से यह पुरस्कार वरि. अपर महाप्रबंधक मनोज कुमार,  वरि. अपर महाप्रबंधक हरीश शर्मा एवं राजेश कुमार गुप्ता द्वारा प्राप्त किया गया।

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि जल विद्युत एसजेवीएन की मूल शक्ति का आधार है तथा हिमाचल प्रदेश में परियोजनाओं को निष्पादित करने के अलावा एसजेवीएन नेपाल, भूटान और उत्तराखंड में परियोजनाएं निष्पादित कर रहा है। इसके अलावा एसजेवीएन ने नवीकरणीय ऊर्जा, पावर ट्रांसमिशन और ताप विद्युत के क्षेत्र में प्रवेश किया है और कंपनी वर्तमान में लगभग 2003-2 मेगावाट बिजली उत्पादन कर रही है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *