प्रदेश सरकार ने 28 तहसीलदारों के तबादला

प्रदेश सरकार ने बदले 19 एचएएस अधिकारी, कुछ को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा तो कई किए नियुक्त

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने 19 एचएएस धिकारियों के तबादले और फेरबदल किए हैं। इसके साथ ही कई अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपे गए हैं और कईयों को नियुक्तियां भी दी गई हैं। सचिव हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन हमीरपुर सुखदेव सिंह सहायक बदोबस्त अधिकारी कांगड़ा होंगे। वह विनय धीमान को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। रजिस्ट्रार टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर डॉ. विक्रम महाजन अब एडीएम कम प्रोजेक्ट ऑफिसर आईटीडीपी भरमौर चंबा होंगे। वह पृथी पाल सिंह को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। संयुक्त निदेशक रूरल डेवलपमेंट ज्ञान सागर नेगी सहायक आयुक्त टू डिविजनल कमिश्नर शिमला डिवीजन होंगे।
एसडीएम धर्मपुर हरि सिंह राणा अब रजिस्ट्रार टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर का दायित्व संभालेंगे। उनके पास सहायक निदेशक डॉ. राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का अतिरिक्त कार्यभार भी होगा। एसडीएम पधर मंडी डॉ. आशीष शर्मा संयुक्त निदेशक श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज बल्ह नेरचौक मंडी होंगे। वह पंकज शर्मा को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे।
सहायक आयुक्त डिविजनल कमिश्नर शिमला डिवीजन इशा को संयुक्त निदेशक रूरल डेवलपमेंट की जिम्मेदारी सौंपी है। ओएसडी सैनिक वेल्फेयर हमीरपुर अनुपम कुमार सचिव एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन हमीरपुर होंगे। वह एससी टू डीसी हमीरपुर का अतिरिक्त कार्यभार देखेंते रहेंगे। एससी टू डीसी कांगड़ा बाल कृष्ण अब ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) सैनिक वेलफेसर हमीरपुर होंगे। संयुक्त निदेशक डॉ. यशंवत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन पूजा चौहान को एससी टू डीसी बिलासपुर की जिम्मेदारी सौंपी है। एससी टू डीसी बिलासपुर चेतना कंडवाल अब एसडीएम कुमारसैन होंगी। संयुक्त निदेशक डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा कुलबीर सिंह राणा अब एससी टू डीसी कांगड़ा होंगे। एससी टू डीसी सोलन राजेश कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की लगाया गया है। विशेष सचिव कम मुख्यमंत्री के प्रिसिंपल प्राइवेट सेक्रेटरी विनय सिंह निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। वह सीपी वर्मा को अतिरिक्त भार से मुक्त करेंगे।
तैनाती का इंतजार कर रहीं सुन्यना शर्मा संयुक्त निदेशक डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा होंगी। डॉ. प्रियंका चंद्रा को संयुक्त निदेशक डॉ. यशंवत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन लगाया गया है। प्रदीप कुमार को एसडीएम धर्मपुर लगाया गया है। भानू गुप्ता को एससी टू डीसी सोलन में तैनाती दी गई है। भुवन शर्मा आरटीओ कुल्लू होंगे। अविनेश शर्मा को एसडीएम पधर लगाया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *