एसजेवीएन करेगा 15 नवम्बर को राज्य स्तरीय चित्रलेखन (पेंटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन

  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत
  • दो श्रेणियों में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता
  • इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी दिसम्बर में नई दिल्ली आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

शिमला: एसजेवीएन द्वारा राज्य स्तरीय चित्रलेखन (पेंटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन 15 नवम्बर को शनान, शिमला स्थित कारपोरेट कार्यालय परिसर, शक्ति सदन में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि और शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज और माननीय ऊर्जा एवं एमपीपी मंत्री अनिल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

एसजेवीएन करेगा 15 नवम्बर को राज्य स्तरीय चित्रलेखन (पेंटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन

एसजेवीएन करेगा 15 नवम्बर को राज्य स्तरीय चित्रलेखन (पेंटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन

विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण हेतु वर्ष 2005 से राष्ट्रीय जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्युत मंत्रालय तथा ब्यूरो आफ एनर्जी एफीशेंसी(बीईई) के तत्वावधान में किया जाता है। इस ऊर्जा संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत एसजेवीएन, हिमाचल प्रदेष के स्कूली बच्चों को जागरूक करने और उनकी पेंटिंग प्रतिभा को बढ़ावा देने में सतत भूमिका निभा रहा है।

यह राज्य स्तरीय चित्रलेखन (पेंटिंग) प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। पहली श्रेणी ’अ’ कक्षा चैथी से छठी कक्षा तथा दूसरी श्रेणी ’ब’ कक्षा सातवीं से नौंवी कक्षा तक के छात्र.छात्राओं के लिए है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिमाचल प्रदेश की आयोजक एजेंसी एसजेवीएन ने राजकीय विद्यालयों से प्रतिभागियों को आमंत्रित करने के लिए हिमाचल प्रदेष सरकार के शिक्षा निदेशालय को संबद्ध किया और निजी स्कूलों को निगम द्वारा सीधे डाक के माध्यम से सूचित किया गया।

इस राज्य स्तरीय चित्रलेखन (पेंटिंग) प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सभी आमंत्रित स्कूलों ने स्कूल स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया और अपने स्कूलों की दो श्रेष्ठ पेंटिंग्स को एसजेवीएन को प्रेषित किया। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक श्रेणी (अ एवं ब) से 50 प्रतिभागियों के चयन हेतु 50 बेहतरीन पेंटिंग्स को चुना गया। इन सभी 100 प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए 15 नवम्बर को शक्ति सदन, एसजेवीएन कार्यालय परिसर, शनान में आमंत्रित किया गया है। इन दोनों श्रेणियों के लिए रूपये बीस हजार का प्रथम पुरस्कार,पंद्रह हजार का द्वितीय पुरस्कार, रूपये दस हजार का तृतीय पुरस्कार तथा रूपये पाँच हजार प्रत्येक के दस सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

प्रतियोगिता के लिए बुलाए गए विजेता प्रतिभागियों (स्कूल स्तर) के नाम की सूची एसजेवीएन के वेबसाइटwww.sjvn.nic.inपर उपलब्ध है। 15 नवम्बर को होने वाली इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी दिसम्बर, 2018 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *