बिलासपुर: निजी बस लुढ़की, स्कूली बच्चों समेत 22 घायल

बिलासपुर: स्टीयरिंग फ्री होने से निजी बस एसडीएम कार्यालय के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार स्कूली बच्चों समेत 22 यात्री घायल हुए हैं। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता में दाखिल कराया गया है। सात गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस न मिल पाने से स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बस मरोतन से भगेड़ जा रही थी। स्टेयरिंग फ्री हो जाने से बस तीखा मोड़ नहीं काट पाई और सड़क से 15 फुट नीचे गिर गई। बस का अगला टायर भी निकल गया था। प्रशासन ने गंभीर रूप से घायल लोगों को पांच हजार और अन्य घायलों को दो-दो हजार रुपये की फौरी तौर पर राहत राशि दी है।

नड्डा ने जताया दुख- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने झंडूता में निजी बस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बस हादसे की जांच होनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन को भी निर्देश दिए हैं कि घायलों के उपचार में किसी भी तरह की कमी न रहने दी जाए।

घायलों की सूची : हादसे में नेहा कुमारी (18) गांव घंडीर टप्पा, अभिषेक (15) पुत्र संजीव कुमार गांव कल्लर, शुभम मिन्हास (13) पुत्र राजीव कुमार, कपिल राणा (20) पुत्र दिनेश कुमार गांव पीपला, अभिलाषा (15) पुत्री बलवीर सिंह गांव ठप्पर, विवेक कपिल (17) पुत्र भाग सिंह गांव ठप्पर, अनिता कुमारी (19) पुत्री पुरुषोत्तम सिंह गांव सिल्वी, अंजना कुमारी (19) पुत्री कश्मीर सिंह गांव मरेटा, रमेश कुमार (35) पुत्र ब्रह्मानंद गांव कलोल, रमन जस्वाल (20) पुत्र कृष्ण चंद्र गांव पराहु, सुरेश चंद्र (45) पुत्र सुखदेव गांव कलोल, शुभम शर्मा (18) पुत्र राजकुमार, अभिषेक (15) पुत्र ओंकार सिंह गांव ठप्प को मामूली चोटें आई हैं।

इन घायलों का उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता में एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण सात घायलों मनोज कुमार (27) पुत्र जोगिंद्र सिंह गांव पपलाह, सुरेंद्र कुमार (48) पुत्र बृज लाल गांव कोलका, राज रानी (52) पत्नी ठाकुर दत्त गांव जेजवीं, शुभम मिन्हास (15) पुत्र राजेश कुमार गांव कल्लर, पंकज शर्मा (15) पुत्र मनोज कुमार गांव कल्लर, साहिल कुमार (14) पुत्र प्रेमलाल गांव अमरपुर, रतीराम (68) पुत्र छज्जू राम गांव मकड़ी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *