सोलन: नौणी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सम्मानित

सोलन: डॉ. वाई॰एस॰ परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के प्रोफेसर डॉ डी॰डी॰ शर्मा को हाल ही में संपन्न हुई ‘सतत कृषि के लिए वैश्विक अनुसंधान पहल और सहयोगी विज्ञान’ विषय पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘शिक्षण में उत्कृष्टता’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मेलन राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान,दुर्गापुरा (जयपुर) में आयोजित किया गया था।

डॉ. शर्मा वर्तमान में नौणी विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान विभाग में प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। यह पुरस्कार उन्हें शिक्षण और अन्य अकादमिक और विस्तार गतिविधियों में उनके योगदान के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार उन्हें महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,उदयपुर के कुलपति डॉ यूएस शर्मा ने प्रदान किया। कृषि विज्ञान अकादमी के सचिव डॉ ए के सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे। इस सम्मेलन में डॉ. शर्मा ने ‘नए विस्तार दृष्टिकोण के माध्यम से किसानों की सामाजिक आर्थिक स्थिति को सुधारने’ शीर्षक वाला एक शोध पत्र भी प्रस्तुत किया। यह शोध पत्र ‘सामाजिक विज्ञान, पुस्तकालय, सूचना विज्ञान और मानविकी’ विषय पर आधारित तकनीकी सत्र में प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी भाग लेने वाले वैज्ञानिकों द्वारा काफी सराहना की गई थी। कई विश्वविद्यालयों के कुलपति समेत देश के प्रमुख वैज्ञानिकों ने इस सम्मेलन में भाग लिया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *