हिमाचल में बारिश-बर्फबारी की संभावना...

बर्फबारी और बारिश से शीतलहर की चपेट में हिमाचल

शिमला: हिमाचल में सीजन की दूसरी बर्फबारी से जनजातीय जिला किन्नौर में जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है। बर्फबारी और बारिश से हिमाचल शीतलहर की चपेट में है।  किन्नौर जिले के छितकुल, रक्षम, कल्पा, कानम, कुन्नू-चारंग की पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है। बारिश के कारण किन्नौर के निचले इलाकों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं शनिवार को बारिश और बर्फबारी के कारण कल्पा, लिप्पा आसरंग, नेसंग, रक्षम, रोपा वैली, यांगपा सहित पूह, निचार और कल्पा खंड की ऊंची चोटियों में सेब के पेड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। बर्फबारी के कारण कल्पा, रोघी, हांगो, समदु, चारंग, आसरंग, लिप्पा, नेसंग, रोपा, ठंगी, बारंग, युला, रक्षम, छितकुल यांगपा, बड़ा कंबा, तरांडा सहित कई अन्य ग्रामीण रूटों पर निगम की बसों की आवाजाही नहीं हो पाई। कुल्लू घाटी की ऊंची पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी हो रही है। मनाली और लाहौल घाटी में मौसम ठंडा हो गया है। मनाली के मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, देऊ टिब्बा, हनुमान टिब्बा, मांगण कोट, धुंधी जोत, रोहतांग की ऊंची चोटियों पर सफेद चादर बिछ गई है।  वहीं ताजा बर्फबारी से रोहतांग दर्रे सहित पर्यटन नगरी मनाली की अन्य जगहें भी बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी हैं। सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें रोहतांग दर्रे में जाने की मनाही है और सैलानियों को गुलाबा में ही रोक दिया जा रहा है।

शनिवार को भी जिला लाहुल-स्पीति सहित जिला कुल्लू के रोहतांग, सोलंगनाला, कुल्लू व बिजली महादेव, माउटी नाग व पीज की पहाड़ियों में ताजा हिमपात का दौर जारी रहा। सिरमौर के चूड़धार की चोटियों पर बर्फबारी से निचले क्षेत्रों नौहराधार, हरिपुरधार, कुपवी और राजगढ़ में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग शिमला के पूर्वानुमान के अनुसार 4 नवम्बर तक उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात और अन्य भागों में बारिश हो सकती है। 5 नवम्बर से 8 नवम्बर तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *