एसजेवीएन में राष्‍ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

  • एसजेवीएन के परियोजना स्‍थलों पर कर्मचारियों को दिलाई राष्‍ट्रीय एकता की शपथ 
  • रन फॉर युनिटी तथा भाषण प्रतियोगिताएं की आयोजित

शिमला: सरदार वल्‍लभ भाई पटेल को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए आज एसजेवीएन के सभी कार्यालयों तथा परियोजनाओं में राष्‍ट्रीय एकता दिवस (क्‍योंकि यह उनका जन्‍म दिवस है) का आयोजन किया जाता है। भारत के लौह पुरूष के रूप में विख्‍यात सरदार पटेल ने भारत को संगठित रखने के लिए मुख्‍य भूमिका निभाई थी। समारोह को एसजेवीएन में विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन करके मनाया गया। इस अवसर पर शिमला में कारपोरेट कार्यालय में मुख्‍य महाप्रबंधक (विद्युत अभिकल्‍प), एस.पी.पाठक एवं मुख्‍य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डी. पी.  कौशल ने बड़ी संख्‍या में मौजूद कर्मचारियों को एक‍ता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मुख्‍य महाप्रबंधक (विद्युत अभिकल्‍प), एस.पी.पाठक एवं मुख्‍य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एस.पी. पाठक ने सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के जीवन एवं उपलब्धियों तथा भारत को संगठित रखने में उनके योगदान के बारे में विस्‍तार से बताया।  उन्‍होंने आगे कहा कि भारत को प्रत्‍येक मोर्चे पर सशक्‍त बनाने के लिए हमें इन महापुरूषों के पदचिन्‍हों का अनुसरण करना चाहिए।  इसी प्रकार एसजेवीएन के परियोजना स्‍थलों पर जैसे झाकड़ी, बायल, हमीरपुर, बीथल, बक्‍सर में परियोजना प्रमुखों ने कर्मचारियों को राष्‍ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विभिन्‍न कार्यक्रमों जैसे रन फॉर युनिटी तथा भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *