हिमाचल शिक्षा बोर्ड: टेट का परिणाम घोषित

हिमाचल: सेट-2017 का परीक्षा परिणाम घोषित

शिमला: राज्य लोकसेवा आयोग ने स्टेट इलिजिबिलिटी टेस्ट (सेट) 2017 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर डाल दी गई है। अंग्रेजी विषय में 59, केमिकल साइंस में 59, लाइफ साइंस में 119, हिंदी में 113, भूगोल में 20, समाजशास्त्र में 19, संगीत में 11, फिजिकल एजूकेशन में 15, अर्थशास्त्र में 56, राजनीतिक  विज्ञान में 70, कामर्स में 84, गणित में 70, संस्कृत में 40, इतिहास में 62, फिजिकल साइंस में 42, लोक प्रशासन में 8, कंप्यूटर साइंस में 48, टूरिज्म में 14, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में 12, फिलास्फी में 2, साइकोलॉजी में 8 और एजूकेशन विषय में 22 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है। आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि छह मई 2018 को यह परीक्षा हुई थी। सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दिखाने के बाद सेट का सर्टिफिकेट लेने को कहा गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *