नारकंडा यातायात के लिए खोला, जिला के कुछ क्षेत्रों में बाधित बिजली को ठीक करने का कार्य जारी

शिमला: 4 नवम्बर को चौपाल के रा.व.मा.पा. नेरवा में जनमंच कार्यक्रम : उपायुक्त शिमला

शिमला: जिला शिमला में छठे जनमंच कार्यक्रम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार द्वारा लोगों को जानकारी प्रदान की जा रही है। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज यहां बताया कि 4 नवम्बर, 2018 को उपमंडल चैपाल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की 10 पंचायतें जिनमें नेरवा, पुजारली, केदी, पौंलिया, रूसलाह, मूनदाली, देया-दोची, भराणु, मनु-भव्या और थरोच शामिल हैं के लोगों को इस जनमंच कार्यक्रम का लाभ प्राप्त होगा।उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा इन पंचायतों में जनमंच कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न स्तरों तथा पदाधिकारियों तथा सदस्यों के माध्यम से भी लोगों को जनमंच कार्यक्रम में शिकायतों के निपटारे के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जा रही है। समाचार-पत्र, पम्पलेट तथा संबंधित पंचायतों के विभिन्न क्षेत्रों में बैनर लगाकर प्रचार-प्रसार के कार्य को प्रभावी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि चैपाल उपमंडल के विभिन्न अधिकारियों द्वारा लोगों को जनमंच के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *