शहरवासियों को बड़ी राहत: कोरोना वायरस के चलते नहीं बढ़ेगा 3 माह तक प्रॉपर्टी टैक्स और ना ही गार्बेज और पानी की दरें

शिमला: ऐतिहासिक टाउनहॉल पर फैसला 25 अक्तूबर को

शिमला: राजधानी शिमला का ऐतिहासिक टाउनहॉल को लेकर चल रहे विवाद पर जल्द ही फैसला हो सकता है। टाउनहॉल को लेकर विभिन्न समाजिक संगठन, विभिन्न विभागों और नगर निगम के बीच चल रही खींचतान 25 अक्टूबर को खत्म होने वाली है। दरसअल, टाउनहॉल पर किसका हक होगा, नगर निगम या फिर सामाजिक संगठनों का, इस बात पर हाईकोर्ट फैसला देगा।

गौरतलब है कि एडीबी फंड के तहत करीब नौ करोड़ से टाउनहॉल का जीर्णोद्वार किया गया है, जिसे पर्यटन विभाग ने तैयार किया है। इसे लेकर पर्यटन विभाग ने विभिन्न संगठनों की राय के लिए कार्यक्रम किया था, हालांकि, इस कार्यक्रम में आम सहमति नहीं बन पाई थी। वहीं, टाउनहॉल पर अपना हक़ जताने के लिए नगर निगम के सभी पार्षदों ने मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक व मंत्री के समक्ष भी अपनी बात रखी है। इस बात पर अब हाईकोर्ट फैसला देगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *