हिमाचल शिक्षा बोर्ड: टेट का परिणाम घोषित

ह‍िमाचल: टेट का परीक्षा परिणाम घोष‍ित

धर्मशाला: ह‍िमाचल प्रदेश शि‍क्षा बोर्ड द्वारा ली गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट-2018) में 26 हजार, 222 अभ्यर्थियों में 5759 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सितंबर माह में संचालित की गई टेट की शास्त्री, एलटी, उर्दू, टीजीटी नॉन मेडिकल व टीजीटी मेडिकल की परीक्षा में 20 हजार, 463 अभ्यर्थी खरे नहीं उतर पाए हैं।

शिक्षा बोर्ड ने टेट की शास्त्री, एलटी , टीजीटी नॉन मेडिकल, टीजीटी मेडिकल व उर्दू की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार के मुताबिक उपरोक्त परीक्षाओं के लिए कुल 28 हजार, 276 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 26 हजार, 222 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। शास्त्री विषय की परीक्षा का आयोजन 2 सितंबर, एलटी व टीजीटी नॉन मेडिकल विषयों की परीक्षा 3 सितंबर, टीजीटी मेडिकल और उर्दू का आयोजन क्रमश 8 व 9 सितंबर को किया गया था।

परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर Teacher Eligibility Test (TET-2018) लिंक पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर एवं रोल नंबर डालकर अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम संबंधी अन्य जानकारी के लिए परीक्षार्थी दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *